नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन तक 20 अधिवक्ताओं ने लिया नामांकन प्रपत्र
अब तक कुल 15 अधिवक्ता विभिन्न पदों के लिए करा चुके है नामांकन
लखीसराय.
विगत कई दिनों से चले गतिरोध के बाद अधिवक्ताओं के द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा चुनाव की घोषणा की गयी. घोषणा के बाद से शुक्रवार से इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. जहां पहले दिन कोषाध्यक्ष पद दो अधिवक्ताओं ने अपना-अपना नामांकन कराया था, वहीं नामांकन के दूसरे दिन 13 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन कराया है. इस तरह अब तक कुल 15 अधिवक्ताओं के द्वारा नामांकन कराया जा चुका है. वहीं बताया जा रहा है कि इसके साथ ही अब तक 20 नामांकन प्रपत्रों की भी खरीदारी की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक कुल 20 अधिवक्ताओं के द्वारा अलग-अलग पदों के लिए प्रपत्र की खरीदी की गयी है. जिसमें कुल 15 अधिवक्ताओं के द्वारा अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कराया गया है. जिसमें शुक्रवार को कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञानचंद्र आर्य एवं सुभाष चंद्र निराला के द्वारा नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी अमरनाथ उर्फ रामशंकर बाबू के पास समर्पित किया गया था. वहीं शनिवार को कुल 13 अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के पास समर्पित किया है. जिसमें महासचिव पद के लिए ओम प्रकाश वर्मा व दिनेश मंडल, संयुक्त सचिव पद के लिए संजय सुमन भारती, अनंत कुमार व नवल कुमार यादव, अंकेक्षक पद के लिए अरुण कुमार एवं उमेश कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अजय कुमार निराला एवं आनंदी ठाकुर तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए गुप्तेश्वर कुमार भारती, शिवदानी प्रसाद, महेश साव, नीरज कुमार के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष समर्पित किया गया है. सिन्हा ने बताया कि आगामी 13 जनवरी 2026 तक नामांकन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि है. 14 जनवरी को नामांकन प्रपत्र की समीक्षा की जायेगी तथा 15 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि रखी गयी है. जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी तथा 24 को मतदान कराया जायेगा व उसी दिन मतगणना कर परिणामों की घोषणा भी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

