लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में मंगलवार को पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया गया. जिसमें लखीसराय सदर प्रखंड अध्यक्ष पर राजेश कुमार, हलसी प्रखंड के अध्यक्ष पद पर बाल्मीकि कुमार शर्मा, चानन प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड के लिए अजय ठाकुर को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया. मौके पर जय किशोर यादव, शत्रुधन सिंह, प्रेम कुमार, राजकुमार पासवान, हीरा रजक, अजय कुमार, धनंजय कुमार, उमेश यादव आदि की उपस्थिति में सभी को मनोनयन का पत्र दिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार शर्मा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है