19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार गिरोह मोबाइल मांगकर हो रहा फरार

इन दिनों एक ऐसा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है जो लोगों से जरूरी कॉल करने की बात कह मोबाइल लेता है और मोबाइल लेकर बाइक से फरार हो जा रहा है.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों एक ऐसा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है जो लोगों से जरूरी कॉल करने की बात कह मोबाइल लेता है और मोबाइल लेकर बाइक से फरार हो जा रहा है. ताजा घटनाक्रम सूर्यगढ़ा नगर परिषद के जकड़पुरा तीन मुहानी के समीप सोमवार को घटित हुआ. जहां गिरोह के सदस्य मानुचक निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र सुजीत कुमार का मोबाइल लेकर फरार हो गये. पीड़ित सुजीत ने बताया कि बाइक सवार दो लोग उसके पास आकर रूके और जरूरी कॉल करने की बात कह उनसे मोबाइल मांग लिया. चंद सेकंड में बाइक सवार लोग मोबाइल लेकर बाइक से फरार हो गये. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है. वहीं बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व भी मानुचक गांव की रामरतन पासवान के पुत्र बलवंत कुमार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक के समीप इसी तरह मोबाइल लेकर बाइक सवार फरार हो गया था. पांच दिन पूर्व भी मानुचक गांव के ही एक युवक के साथ इसी तरह की घटना हुई थी. वाणिज्य संघ के सचिव शंभू वर्मा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है. लोगों की शिकायत है की सूचना के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इधर, मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि एक दिन पूर्व सोमवार को इस तरह की घटना की जानकारी मिली थी. शिकायतकर्ता से कहा गया था कि सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के माध्यम से घटना में संलिप्त लोगों की पहचान करें ताकि पुलिस आवश्यक कर्रावाई कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें