बड़हिया. गंगासराय गणेश मंदिर के समीप एनएच-80 पर सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार पप्पू कुमार घायल हो गए. जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार लखीसराय से मोकामा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के प्रयास में उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई. गिरते ही वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल उन्हें उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-80 पर अक्सर दिखाई देने वाले आवारा पशुओं को हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

