हलसी.
थाना क्षेत्र के धीरा गांव में गुरुवार की शाम एक बाइक लावारिस अवस्था में देखे जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. थाना में महुअरी गांव के सुभाष महतो के 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के बुधवार से लापता होने की सूचना उसके परिजनों ने थाने में दी थी. सूचना के उपरांत कन्हैया के परिजनों से पूछताछ की गयी तो धीरा गांव से बरामद बाइक की कन्हैया की बतायी गयी. बाइक के कुछ दूरी पर ही कन्हैया का मोबाइल भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार से कन्हैया कुमार लापता था. जिसे लेकर खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह को उसके परिजनों के द्वारा थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था. शाम में धीरा गांव से एक बाइक बरामद की गयी, जिसकी पहचान कन्हैया की बाइक के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कन्हैया की खोजबीन में जुट गयी है. उसके मोबाइल का सीडीआर निकालने के लिए दिया गया है. जिससे कुछ पता चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से उसकी खोजबीन का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है