लखीसराय.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जिला की दो विधानसभा सीट 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार छह नवंबर को कुल 904 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया. इसके बाद मतदान में प्रयुक्त ईवीएम व वीवीपैट चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूप में डबल लॉक सिस्टम के तहत सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इसकी सुरक्षा के लिए दो स्तरीय सुरक्षा शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है. जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दी गयी है. जिसमें न्यूनतम एक प्लाटून अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त परिसर की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस को तैनात किया गया है. इस प्रकार कुल तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त घंटे सीसीटीवी आदि का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है. वहीं कहा गया कि मॉकपोल के दौरान खराब पाये गये व सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम व वीवीपैट को आयोग के निर्देशानुसार अन्यत्र चिह्नित स्ट्रांग रूप में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है. वहीं निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं. उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है. स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. मतगणना के दिन 14 नवंबर को स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं व केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जायेगा व मतगणना का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

