Bihar Election 2025 : लखीसराय.
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम व चुनाव सामग्री पॉलिटेक्निक कॉलेज बज्रगृह तक पहुंचने से पूर्व आम लोगों व मतदान कर्मियों को महाजाम का सामना करना पड़ा. जाम की स्थिति शाम सात बजे से शुरू हुई व आठ बजे से महाजाम का रूप ले लिया. वाहनों का परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा था. चारों और से विद्यापीठ चौक पुरी तरह से ब्लॉक हो गया था. हलसी, रामगढ़ चौक के मतदान कर्मियों का वाहन विद्यापीठ चौक से प्रखंड परिसर के अंतिम छोर शहर के मुख्य सड़क एवं सूर्यगढ़ा एवं चानन से आने वाली मतदान कर्मियों का वाहन विद्यापीठ चौक से गढ़ी पुल होकर गढ़ी विशनपुर गांव तक, तो वहीं बड़हिया रोड के एनएच 80 को जाम हो गया. रेहुआ रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर जाने वाली रेहुआ रोड में चुनाव वाहन का प्रवेश पर पाबंदी लगी हुई थी. चुनाव कर्मियों के साथ पारा मिलिट्री जवान द्वारा एक ओर जाम हटाया जा रहा था तो दूसरी ओर वाहन आगे निकलने के लिए अन्य वाहनों से आगे निकलकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहा था. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. गढ़ी पुल, विद्यापीठ चौक एवं शहर के मुख्य सड़क बड़हिया रोड में फंसे वाहन से उतरकर मतदान कर्मी ईवीएम मशीन एवं चुनाव सामग्री हाथों में लेकर पैदल ही जाते हुए नजर आ रहे थे. रेहुआ रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को सुबह छह बजे तक ईवीएम एवं चुनाव सामग्री जमा किया गया. वहीं शुक्रवार की 10 बजे दिन तक चुनाव कर्मी बज्रगृह में काम करते हुए नजर आ रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

