मेदनीचौकी अमरपुर खेल मैदान में एसीएस कप सीजन-वन का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दुर्गापुर व बाहाचौकी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाहाचौकी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में तीन विकेट के नुकसान पर टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 220 रन बनाया. जिसमें सबसे अधिक शानदार शतक 35 बॉल में 15 छक्का और 10 चौका की मदद से चंदू ने 135 रन बनाया. साथ में कैलिस ने भी 20 बॉल में 6 छक्का, 4 चौका की मदद से 53 रन, रबीश 25 रन बनाया. वहीं गेंदबाजी करते हुए दुर्गापुर की तरफ से कृष्ण दो विकेट, सिकंदर एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्गापुर ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. जिसमें शिवम ने 38 रन, अमन 39 रन, कृष्णा के 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान शामिल था. वहीं गेंदबाजी में बाहाचौकी की तरफ से चंदू दो विकेट, मोहित, बादल व रोहित ने एक-एक प्राप्त किया. मन ऑफ द मैच चंदू को मिला. आयोजक चिन्मय रंजन उर्फ चुन्नू ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच खावा और बंशीपुर के बीच खेला जायेगा. शुक्रवार के मैच में अंपायरिंग रजनीश और मनीष ने किया, जबकि स्कोरिंग पोलार्ड ने की. वहीं कमेंट्री सुधांशु पांडे कर रहे थे. उनके सहयोगी, संतोष, आजाद, अमन, सावन, पीयूष थे. टूर्नामेंट का फाइनल 14 जनवरी को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

