सूर्यगढ़ा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा व भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मना सूर्यगढ़ा. शनिवार को क्षेत्र में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा और मानुचक में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. आंबेडकर के योगदान और उनके द्वारा किए गए समाज सुधारों को याद किया. प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने की. इस मौके पर दीपक कुमार, अनुसुचित जाति-अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान, शिवादी, मो. शाहिद, नीरज सुमन, सुभाष चंद्र भारती, गनोज कुमार पासवान, सतीश कुमार, राजदेव प्रसाद, कृष्णा, विश्वजीत कुमार, रामबली कुमार, राजेश, रवींद्र चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, कुलेन्द मांझी, नारायण दास, शोभा, राखी, रूबी, नीरज, अभय कुमार, पवन दास, भारती कुमार दास, प्रमिला, बेबी, कैलास सदा, प्रेमजीत, रामाशीष पासवान, कमलजीत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. हर साल 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन उनकी सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के लिए किए गए योगदान को याद किया जाता है और उनके आदर्शों को नए पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

