लखीसराय. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन्म के साथ हृदय रोग व कटे होंठ, तालू पीड़ित बच्चे की पहचान के लिए सदर अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को उनके क्षेत्र में इस तरह के मरीज की जानकारी मिलने पर उन्हें निशुल्क जांच, इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के लिए आग्रह व प्रेरित किया गया. सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ मुख्य रूप से एसएनसीयू वार्ड के बाहर जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर भी चिपकाये गये. डीएस डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जन्मजात हृदय एवं कटे होंठ, तालू पीड़ित मरीज का इलाज सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है. जानकारी के अभाव में कई लोग मुफ्त सुविधा बावजूद कई बच्चे इलाज से वंचित रह जाते हैं. उन्हें इसका लाभ देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है