सूर्यगढ़ा.
अगस्त क्रांति दिवस पर शनिवार को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित शहीद द्वार पर प्रखंड स्वतंत्रता सेनानी मंच के संयोजक समाजसेवी प्रभाकर सिंह की अगुवाई में लोगों ने पुष्पांजलि कर आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने व आजाद भारत की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला. कार्यक्रम में बेसिक स्कूल सूर्यगढ़ा, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, मध्य विद्यालय जकड़पुरा-जगदीशपुर, कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा, देवता देवी पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा सहित कई विद्यालयों के बच्चे, पुलिस कर्मी एवं स्थानीय बुद्धिजीवी ने हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड स्वतंत्रता सेनानी मंच के संयोजक प्रभाकर सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस आज भी देशवासियों में अन्याय और पराधीनता के खिलाफ लड़ाई की प्रेरणा देता है. इस दिन हमें एकजुट होकर आजादी को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेनी चाहिए. पुष्पांजलि करने वालों में रामचंद्र प्रसाद अग्रवाल, चिकित्सक डॉ वीरेंद्र मिश्रा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, पप्पू केडिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

