लखीसराय.
नगर परिषद लखीसराय कार्यालय में सोमवार को भारतीय लेखा परीक्षा व लेखा विभाग की ओर से लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लखीसराय नगर परिषद के अलावा सूर्यगढ़ा नगर परिषद व बड़हिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद अथवा उनके प्रतिनिधि, उप मुख्य पार्षद लेखपाल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य एवं कार्यालय कर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद शिव शंकर राम, सूर्यगढ़ा नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, बड़हिया नगर परिषद की मुख्य पार्षद डेजी देवी के प्रतिनिधि सुजीत कुमार, बड़हिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौरव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में पटना से आये लेखा पदाधिकारी द्वारा लेखा परीक्षा की प्रक्रिया इसके महत्व और उद्देश्यों की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम लेखा परीक्षा की प्रक्रिया और सार्वजनिक जवाबदेही में इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित रहा. यहां ऑडिट के अलावा वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजना मद में खर्च करने के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

