21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष बने अरविंद भारती व जीवन बने सचिव

शहर के प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय का चुनाव संगठन के उपाध्यक्ष रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में किया गया

लखीसराय. शहर के प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय का चुनाव संगठन के उपाध्यक्ष रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद कुमार भारती को अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. जबकि उपाध्यक्ष के रूप में रामचंद्र पासवान एवं देवेंद्र सिंह आजाद का चुनाव किया गया. वहीं सचिव के पद पर जीवन पासवान एवं संयुक्त सचिव के रूप में बलजीत कुमार का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में रोहित कुमार का चयन किया गया. रामबालक प्रसाद सिंह को संरक्षक के रूप में रखा गया है. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने चुने गये सभी पदाधिकारी को फूल माला से सम्मानित किया. मौके पर राजेश्वरी प्रसाद सिंह, मुंद्रिका सिंह, रामबालक सिंह, शिवदानी सिंह बच्चन, राजकुमार सहित अन्य कविगण मौजूद थे. बाद में सभी कविगण एवं साहित्यकारों द्वारा अपनी-अपनी रचनाएं भी प्रस्तुत की गयी. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कवि राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया. ——————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel