बायोडाटा जमा करने की नहीं है कोई अंतिम तिथि
जिले के कलाकारों की व्यापक एवं पारदर्शी भागीदारी सुनिश्चित करना है लक्ष्य
लखीसराय. जिला प्रशासन द्वारा वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, लोककलाओं तथा अन्य विधाओं में जिले के कलाकारों की व्यापक एवं पारदर्शी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी कलाकारों से वर्ष भर किसी भी कार्यदिवस में अपना बायोडाटा जमा कराने का आह्वान किया जा रहा है. यह प्रक्रिया निरंतर है, इसके लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है. उपरोक्त जानकारी देते हुए कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि कलाकार अपनी सुविधानुसार किसी भी समय जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, लखीसराय में उपस्थित होकर बायोडाटा जमा कर सकते हैं. इसका उद्देश्य जिले के सभी विधाओं के कलाकारों का अद्यतन डाटाबेस तैयार करना है, ताकि जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चयन प्रक्रिया सुगम हो, प्रतिभाशाली कलाकारों को उपयुक्त अवसर समय पर उपलब्ध कराये जा सकें तथा विभिन्न कला विधाओं का संरक्षण, संवर्धन एवं प्रभावी प्रस्तुति सुनिश्चित की जा सके. कलाकार अपने बायोडाटा की एक मुद्रित प्रति, फोटो तथा प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करते हुए कार्यालय में जमा करें. इच्छुक कलाकार अपनी डिजिटल प्रोफाइल (सोशल मीडिया/यूट्यूब/वीडियो लिंक/फोल्डर) का उल्लेख भी अवश्य करें. उन्होंने बताया कि आवेदन में हिंदी व अंग्रेजी में अपना नाम, पिता/माता का नाम, पिन कोड सहित अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी, कला विधा शास्त्रीय गायन, वाद्य, नृत्य, लोकगायन, लोकनृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, अन्य, उप-विधा/स्पेशलाइजेशन, औपचारिक प्रशिक्षण का विवरण संलग्न करें जिसमें अपने गुरु/संस्थान, प्रशिक्षण अवधि, शैक्षणिक योग्यता, कला उपलब्धियां, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं, पुरस्कार/सम्मान, प्रमुख प्रस्तुतियां, कार्य अनुभव, ऑडियो/वीडियो लिंक, आधार संख्या/पहचान पत्र प्रकार एवं संख्या, पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो व अन्य विशेष जानकारी यदि हो तो संलग्न करें. श्री रंजन ने बताया कि प्रस्तुत बायोडाटा के आधार पर कलाकारों को वर्षभर आयोजित कार्यक्रमों हेतु चयनित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

