सूर्यगढ़ा. कोसी स्नातक निर्वाचन हेतु नये पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए लखीसराय जिले में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. इसके लिए सूर्यगढा में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल एवं पिपरिया में राजस्व अधिकारी मो. जैनुल आबदीन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. पिपरिया बीडीओ रविरंजन ने बताया कि पिछले चार दिनों से पात्र मतदाताओं से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. निर्वाचन सूची में नाम शामिल करने के लिए अंतिम तिथि छह नवंबर 2025 निश्चित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

