19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक स्थानांतरण को लेकर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विधायक को सौंपा

सदर प्रखंड के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लिखकर 11 सदस्यीय टीम ने विधायक प्रहलाद यादव को सौंपा.

विधायक ने जोनल मैनेजर से बातचीत करने का आश्वासन दिया

लखीसराय. सदर प्रखंड के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लिखकर 11 सदस्यीय टीम ने विधायक प्रहलाद यादव को सौंपा. सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि 47 वर्षों से खगौर गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खगौर अवस्थित है. जिसमें एक लाख खाताधारकों है जो खगौर के अलावा चानन के महेशलेटा पंचायत एवं गढ़ी बिशनपुर पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव के लोग शामिल है. फिलहाल वर्तमान के मैनेजर शाखा खगौर के द्वारा इस शाखा को विद्यापीठ चौक एनएच 80 पेट्रोल के सामने ले जाना चाहते है जबकि चानन से विद्यापीठ चौक 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जिससे कि वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, महिला को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही किऊल के स्थानीय लोग एवं रेल कर्मियों को भी परेशानी होगी. स्थानीय लोगों ने लिखा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खगौर द्वारा जब मकान का टेंडर निकाला गया तो चार टेंडर खगौर एवं एक टेंडर विद्यापीठ चौक का गिराया गया, लेकिन खगौर के सभी तीन टेंडर को दरकिनार कर विद्यापीठ चौक लखीसराय का टेंडर स्वीकृत की गयी. आवेदन शिवनंदन पंडित, नवल कुमार, रविकांत यादव, रामेश्वर यादव समेत अन्य लोग शामिल थे. विधायक प्रहलाद यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे पटना जाकर जोनल मैनेजर से बातचीत करेंगे. इधर, शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार ने कहा कि मकान मालिक ने रीजनल प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा कि मकान क्षतिग्रस्त है और कभी भी दुर्घटना हो सकता है.

बाइक से गिरकर महिला घायलबड़हिया. नगर के वार्ड नंबर चार निवासी गौरी शंकर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी आशा देवी अपने पुत्र के साथ रेफ़रल अस्पताल से स्वास्थ्य जांच कराकर बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान सड़क पर संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर गयी. हादसे में आशा देवी का सिर फट गया, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. जहां उनका इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel