हलसी. स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में हलसी प्रखंड परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी ने मतदान के महत्व व गोपनीयता के बारे में बताया व शपथ दिलायी. हलसी की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, मतदान करना है जरूरी जैसे नारे लगाए. उन्होंने कहा कि एक सच्चे व्यक्ति को चुनें. डीडीसी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने किया. इस अवसर पर बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ अंजलि सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी, सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं, प्रखंड समन्वयक व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

