रामगढ़ चौक.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम को भंवरिया बहियार में करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार भंवरिया गांव वासी स्व. दर्शन यादव के पुत्र 60 वर्षीय पुत्र सिंघेश्वर यादव पटवन के लिए गांव के दक्षिण बहियार में गये थे. जहां ट्रांसफार्मर के निकट 440 वोल्ट के गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से सिंघेश्वर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक ग्रामीण की बहियार की ओर जाने वक्त एक घंटा के बाद उनपर नजर पड़ी तो वह ट्रांसफार्मर के नजदीक पड़े सिद्धेश्वर को गिरा देखकर हल्ला किया, हल्ला के बाद ग्रामीण एकजुट होकर ट्रांसफार्मर से लाइन कटवायी. लाइन कटवाने के बाद शव को घर लाया गया. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. वहीं घटना की सूचना देने के बाद रामगढ़ चौक थाना के एसआई एकता कुमारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक को शुक्रवार को लखीसराय सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

