30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छात्र अमृत बना पीएम, तो नैना उप प्रधानमंत्री

उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में बाल संसद का गठन

बड़हिया. प्रखंड के पाली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में शनिवार को विद्यालय की बाल संसद व मीना मंच का गठन प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत किया गया. प्रधानाध्यापक अजय कुमार की निगरानी व निर्वाची पदाधिकारी पीयूष कुमार झा की देखरेख में बाल संसद का चयन किया गया. प्रधानमंत्री पद के लिए अमृत कुमार 89 मत लाकर विजयी हुआ, वहीं 69 मत पाकर नैना कुमारी उप प्रधानमंत्री चुनी गयी. इसके बाद छात्रों को छह समूहों में बांटकर अविनाश कुमार को शिक्षा मंत्री, रूपा कुमारी को उप शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री, सुजाता कुमारी को सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री तथा कोमल कुमारी को उपमंत्री, निशा कुमारी को पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री तथा शिवानी कुमारी को उपमंत्री, अमरेश कुमार को कृषि एवं जल मंत्री, कल्लू कुमार को उपमंत्री, सोनू कुमार को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री, गोलू कुमार को उपमंत्री, पौरुष कुमार को आपदा प्रबंधन व सुरक्षा मंत्री तथा अंकित कुमार को उपमंत्री सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया. इसके अलावा सुमन कुमारी को मीना मंच प्रेरक तथा प्रतिभा कुमारी व कुमारी वीरा को मीना मंच का सह प्रेरक छात्राओं द्वारा चयनित किया गया. बाल संसद व मीना मंच के गठन के बाद मुकेश कुमार को बाल संसद का प्रेरक शिक्षक तथा प्रीति कुमारी महतो को मीना मंच की सुगमकर्ता चयनित किया गया. इसके बाद प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बाल संसद के सभी सदस्यों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन में बाल संसद व मीना मंच की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. इसके माध्यम से विद्यालय का संचालन सुचारू तरीके से चलाया जा सकता है. इस अवसर पर शिक्षक रविशंकर कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार दास, गोविंद कुमार, परवेज आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें