15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ में लखीसराय सदर अंचल का अमहरा पंचायत भगवान भरोसे

सदर अंचल क्षेत्र की अमहारा पंचायत के बभनगांमा बगीचा टोला में हालिया बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया है. बताया जाता है कि यह पूरी तरह पिछड़ी बस्ती है, जहां आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

लखीसराय. सदर अंचल क्षेत्र की अमहारा पंचायत के बभनगांमा बगीचा टोला में हालिया बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया है. बताया जाता है कि यह पूरी तरह पिछड़ी बस्ती है, जहां आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. महिला, बच्चे और बुजुर्ग टीन के कंटर से जुगाड़ कर नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप है, कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है. यह टोला पूरी तरह खेतिहर मजदूरी पर निर्भर है, लेकिन बाढ़ के कारण खेती का काम रुक गया है, जिससे भूखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. पशुओं के लिए चारा नहीं है, लोग मवेशियों को सगे-संबंधियों के यहां भेज रहे हैं. जानकारी देते भाकपा नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक कोई सरकारी अमला, पंचायत प्रतिनिधि या राजनीतिक दल का नेता मौके पर नहीं पहुंचा है. जिला प्रशासन की उदासीनता और सत्ताधारी नेताओं की चुप्पी से ग्रामीण आक्रोशित हैं. भाकपा, लखीसराय ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ पीड़ितों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार तुरंत बंद किया जाये. राहत कार्य पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चलाया जाये. सत्ताधारी नेताओं के साथ नौका विहार बंद हो और आपदा में राजनीति न की जाये. पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल राहत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो विपक्ष सड़क पर उतरेगा और इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel