कृषि यांत्रिकरण मेला में सभी 91 प्रकार के कृषि यंत्र होंगे उपलब्ध
40 से 80 प्रतिशत के अनुदान की राशि पर किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा यंत्र
लखीसराय. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला के आयोजन को लेकर डीएओ कुंदन कुमार ने डीएम मिथिलेश मिश्र से अनुमति के लिए पत्र भेजा है. डीएम को ही मेला आयोजन के स्थल चयन करना है. जहां सभी यंत्रों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया जायेगा. इस वित्तीय वर्ष का यह पहला मेला होगा. इससे पूर्व विभाग किसानों को अनुदान की राशि पर यंत्र उपलब्ध करायेगी. दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में कृषि विभाग दो दिवसीय यंत्रीकरण मेला आयोजित करेगी. जिसमें किसानों को 91 प्रकार के यंत्र उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. अलग-अलग यंत्र अलग-अलग अनुदान की राशि उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान की राशि पर यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते पर भेजी जायेगी. इस वित्तीय वर्ष में मार्च 2026 तक तीन मेला का आयोजन किया जा सकता है. यंत्र के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है. एक यंत्र के लिए दो से अधिक आवेदन आने पर डीएम के नेतृत्व में डीएओ, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि यांत्रिकरण की उपस्थिति आवेदन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जाता हैं. जिसके बाद स्वीकृति पत्र किसानों को दिया जाता है. डीएओ ने बताया कि मेला के आयोजन के जिलाधिकारी से अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है. अनुमति प्राप्त होने के बाद दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में मेला का आयोजन किया जा सकता है.
——————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

