if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीईओ के आश्वासन के बाद शुरू हुई प्राथमिक विद्यालय कोठवा में पढ़ाई

शनिवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर स्थित अस्थायी भवन में पठन-पाठन पूर्ववत शुरू हो गया.

बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र स्थित पाली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोठवा में एक महीने बाद डीईओ यदुवंश राम की पहल पर शनिवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर स्थित अस्थायी भवन में पठन-पाठन पूर्ववत शुरू हो गया. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से ही प्राथमिक विद्यालय कोठवा के मूल भवन के जर्जर हो जाने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के परिसर में संचालित हो रहा था. इस बीच शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा मूल भवन के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कोई प्रयास नहीं किया गया. इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने 18 जुलाई से अपने बच्चों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कोठवा में भेजने से मना कर दिया. बीच में बड़हिया बीईओ विनोद कुमार साह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद शुक्रवार को शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की पहल व मध्यस्थता में प्राथमिक विद्यालय कोठवा के मूल भवन में ग्रामीणों व डीईओ यदुवंश राम तथा सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता सुबोध कुमार ने बैठक की. बैठक में डीईओ ने विद्यालय प्रधान अरुण कुमार को कड़ी फटकार लगायी तथा ग्रामीणों को एक सप्ताह में प्राथमिक विद्यालय कोठवा के नये भवन का प्राक्कलन तैयार करने व मूल भवन की मरम्मती कराने का आश्वासन दिया तथा तीन महीने के अंदर हर हाल में प्राथमिक विद्यालय कोठवा का संचालन मूल स्थान पर करवाने के आश्वासन पर ग्रामीण सहमत हुए. डीईओ ने अपना सरकारी मोबाइल नंबर ग्रामीणों को देकर कहा कि आप सब विद्यालय संचालन में सहयोग करें तथा किसी भी समस्या की शिकायत अविलंब करने का आह्वान किया. जिसके बाद शनिवार से प्राथमिक विद्यालय कोठवा में छात्र-छात्राओं की किलकारी से पुनः गुलजार हुआ. शनिवार को विद्यालय में कुल 45 बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे. विद्यालय के शिक्षक आकाश कुमार के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को लाने का काम किया गया. एक महीने बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें