हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिले के साथ-साथ प्रखंड में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने व मतदाताओं में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से मंगलवार को हलसी थाना क्षेत्र में पुलिस अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों ने हलसी थाना परिसर से मार्च की शुरुआत की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि फ्लैग मार्च हलसी बाजार में निकाली गयी. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाली जायेगी. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. निर्भीक होकर अपने मताधिकार करने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों या सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर-बैनर लगाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

