13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान से रोकने व फायरिंग करने का आरोप, 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मतदान से रोकने व फायरिंग करने का आरोप, 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 228 श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में 13 मई सोमवार की सुबह मतदान को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर एक पक्ष के मानो निवासी स्व उपेंद्र नारायण सिंह के पुत्र आनंद कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 153/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 11 लोगों पर पिस्टल से लैश होकर जाति विशेष को मतदान से रोकने का प्रयास करने, फायरिंग एवं छिनतई का आरोप लगाया गया है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

मामले को लेकर नवाबगंज गांव के गंगा दास यादव के पुत्र भगवान यादव, चंदनपुरा गांव के स्व विष्णु देव यादव के पुत्र संजय यादव, निस्ता गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, इसी गांव के रहने वाले पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, मानो इंग्लिश गांव के रहने वाले रवींद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार, अधन यादव के पुत्र ललन कुमार, सिया यादव के पुत्र स्वारथ यादव, अदालत यादव के दो पुत्र मनीष यादव एवं विनोद यादव, मकसूदन यादव के पुत्र संतोष यादव एवं चंद्र यादव के पुत्र साधू यादव को अभियुक्त बनाया गया है.

क्या है आरोप

इन लोगों पर आरोप है कि 13 मई सोमवार की सुबह 9 बजे उक्त सभी लोग पिस्टल से लैस होकर बूथ संख्या 228 श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो पहुंचे तथा पिस्तौल का भय दिखाकर जाति विशेष को मतदान करने से रोकने का प्रयास किया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने फायरिंग भी की तथा गल्ले से एक लाख रुपये मूल्य का सोने की चेन छीन लिया.

क्या है मामला

दरअसल 13 मई को मानो इंग्लिश गांव के समीप सुबह करीब साढ़े 10 बजे ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम किया था. उनका आरोप था कि बूथ संख्या 228 श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाला जा रहा है. मना करने पर उनके साथ मारपीट किया गया. ग्रामीणों द्वारा करीब 30 मिनट तक सड़क जाम रखा गया था. बाद में पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया. जाम कर रहे सभी लोग महागठबंधन समर्थक थे.

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एक पक्ष द्वारा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel