सूर्यगढ़ा. बीते 17 जून 2025 को अपराधियों ने पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू व वलीपुर गांव के रहने वाले अरविंद सिंह के पुत्र वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी ने पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें सात लोगों को नामजद किया गया था. उक्त मामले में वलीपुर गांव के रहने वाले नरेश सिंह के पुत्र शत्रुध्न सिंह भी नामजद हैं. जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरिया थाना की पुलिस ने रविवार की अपराह्न 9:05 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया थाना क्षेत्र में गढ लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर शत्रुध्न सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को उनके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. जिन्हें सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

