सूर्यगढ़ा. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार की पूर्वाह्न करीब आठ बजे स्थानीय पुलिस एवं सीएपीएफ जवानों ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 279/24 के तहत मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में पिंटू सिंह सहित आठ लोगों को नामजद किया गया हैं. अभियुक्त पिंटू सिंह फरार चल रहा था. 25 सितंबर 2024 को रामपुर गांव में अभियुक्त पक्ष द्वारा मारपीट की गयी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिंटू सिंह के खिलाफ एक अन्य मामले में भी न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

