पीरीबाजार. थाना के पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार के अपराह्न 11:30 बजे बरियारपुर गांव स्थित तालाब के पास से नशे की हालत में हो हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने बरियारपुर गांव के रहने वाले भोला मंडल के पुत्र जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. जो नशे की हालत में पाया गया. मेडिकल जांच में उसके द्वारा अल्कोहल का सेवन करने की पुष्टि हुई. मामले को लेकर एसआई दीपक कुमार पासवान के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में रविवार को कांड संख्या 96/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. रविवार को शराबी को कोर्ट में पेश किया गया.
——————————लापता किशोरी पुलिस के समक्ष हुई उपस्थित
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा के कटेहर बॉलीपर गांव से 13 वर्षीय किशोरी एक जून 2025 से लापता थी. जो रविवार को परिजनों के साथ पुलिस के समक्ष पेश हुई. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा किशोरी का 180 बीएनएस का बयान दर्ज किया गया है. सोमवार को उसे कोर्ट ले जाकर 183 बीएनएस का बयान दर्ज कराया जायेगा. फिलहाल किशोरी को पुलिस अभिरक्षा सूर्यगढ़ा थाना में रखा गया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 172/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसके मुताबिक किशोरी एक जून 2025 की सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने सूर्यगढ़ा बाजार निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी. परिजनों के मुताबिक किशोरी खुद घर लौट आयी. जिससे सूर्यगढ़ा थाना लाकर पुलिस के समक्ष पेश किया गया है.—————————–
स्थयी वारंटी गिरफ्तार
लखीसराय. जिले के अमहरा थाना पुलिस द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कछियाना गांव निवासी आनो महतो के पुत्र मोहन महतो के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंटी निर्गत किया हुआ था, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है