11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास्ते के विवाद में चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल

गोली उनके हाथ में लगी और आर-पार हो गयी.

बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर गांव की घटना मौके पर पहुंच पुलिस ने शुरु की जांच बड़हिया. थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 21 के इंदुपुर में शुक्रवार रास्ते के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर उन पर गोली चलायी गयी. जिससे रामचारित सिंह के पुत्र युवक मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली उनके हाथ में लगी और आर-पार हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल ले गये. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने घायल का आपातकालीन इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार, मनोज सिंह की हालत स्थिर है, लेकिन चोट गंभीर है और उन्हें आगे की चिकित्सा की जरूरत है. घटना के संबंध में घायल मनोज सिंह ने बताया कि हमला करने वाले लगभग दस लोग थे. जिनमें अंकित कुमार, प्रमोद, विनोद सिंह, कुमुद कुमार और राकेश शामिल थे. उन्होंने बताया कि आरोपी से पहले से ही उनके जमीन व रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने एसडीओ कोर्ट में भी मामले के निष्पादन को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार को उन लोगों ने रास्ते को लेकर विवाद शुरू किया और फायरिंग कर दिया. गनीमत रही कि गोली हाथ में लगी, जिससे उनकी जान बच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि दो दिन पूर्व भी बड़हिया प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत के चेतन टोला में भी जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. उस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, लेकिन यह घटना पहले ही इलाके में भय और चिंता का माहौल बना चुकी थी.लोगों के अनुसार जमीन विवाद अक्सर छोटे स्तर पर शुरू होता है, लेकिन जब दोनों पक्षों के बीच पुराने तनाव और प्रशासनिक सुस्ती जुड़ जाती है तो ऐसे हिंसक घटनाएं सामने आती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel