चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया गांव निवासी सिरधन ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र ठाकुर की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. जानकारी के मुताबिक छठ पूजा के दिन अपना घर जाने के दौरान गांव में ही उसी गांव का एक युवक द्वारा उसकी बाइक में पीछे से जोरदार की धक्का मार दिया गया था, जिसमें उसको सिर में चोट लग गयी थी, जिसे पटना में ऑपरेशन कराया गया था. वहीं अचानक मृतक के सिर में दर्द होने लगा, जिसे फिर पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुन कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

