सूर्यगढ़ा
. स्थानीय बाजार में शहीद द्वार के समीप रविवार की सुबह करीब सात बजे बाइक की ठोकर से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार महिला व बच्चा समेत तीन लोग जख्मी हो गये. मृतक महिला की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के स्व नंदलाल राम की पत्नी बच्ची देवी के रूप में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सूर्यगढ़ा बाजार में शहीद द्वार के समीप एनएच 80 क्रॉस करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर मवेशी से बचने के क्रम में महिला को ठोकर मार दी. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां चिकित्सक में जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हादसे में बाइक भी असंतुलित होकर पलट गयी. इससे बाइक चालक के साथ बाइक पर सवार एक महिला व एक बच्चा गिरकर जख्मी हो गये. घटना के बाद एसआई निशा कुमारी व अमित कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

