मेले में किसानों के लिए कुल 91 तरह के खेती के उपकरण होंगे उपलब्ध लखीसराय. जिला कृषि विभाग की ओर से 22 व 23 दिसंबर को केआरके मैदान में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला लगाया जायेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. कृषि मेला की अनुमति जिला कृषि पदाधिकारी ने दी है. जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मेला 22 व 23 दिसंबर को आयोजित होगी. मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी कर सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 का पहला कृषि यांत्रिक मेला होगा. कुल 1201 किसानों का ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किया गया है. डीएम की अध्यक्षता में लॉटरी सिस्टम से कृषि यंत्र देने के लिए किसानों का चयन किया जा रहा है. पहले चरण में अब तक 218 किसानों को कृषि यंत्र के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है. कुछ किसानों द्वारा अनुदान की राशि पर यंत्र का उठाव किया गया है. कुछ किसान मेला में यंत्र का उठाव करेंगे. 17 दिसंबर को दूसरे चरण में किसानों के आवेदन की स्वीकृति लॉटरी के माध्यम से डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय में मिलेगी. मेला में अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हों. इसके ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुला है. किसानों द्वारा कृषि यंत्र के लिए आवेदन लिया जा रहा है. कृषि मेला में जिले के अधिक से अधिक किसान पहुंचे, इसके लिए किसान सलाहकार व कृषि सलाहकार को दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

