11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्संडा पहाड़ी के आसपास पर्यटन-अनुकूल वातावरण बनाने का प्रस्ताव होगा तैयार

जिलाधिकारी ने सत्संडा पहाड़ी का किया निरीक्षण एवं स्थल भ्रमण

उचित संरक्षण मिलने पर इसे राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में किया जा सकता है विकसित

जिलाधिकारी ने सत्संडा पहाड़ी का किया निरीक्षण एवं स्थल भ्रमण

-सत्संडा पहाड़ी के आसपास पर्यटन-अनुकूल वातावरण के लिए किया जायेगा प्रस्ताव तैयार: डीएम

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित सत्संडा पहाड़ी पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक विरासत को संजाये है. यह पुरातात्विक स्थल वर्षों से अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है. जिलाधिकारी ने सत्संडा पहाड़ी को जिले में पर्यटन विकास के नये केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किये. भ्रमण के दौरान विश्वभारती शांतिनिकेतन पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रो अनिल कुमार( जो क्षेत्र की पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक विरासत पर लंबे समय से शोधरत हैं) ने सत्संडा पहाड़ी के महत्व, वहां प्राप्त अवशेषों तथा संभावित संरक्षण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बौद्ध एवं प्राचीन भारतीय संस्कृति के अध्ययन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मौके पर नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली कुमारी भी उपस्थित रहीं. मुखिया ने स्थानीय स्तर पर पर्यटन सुविधाओं के विकास, पहुंच मार्ग के सुदृढ़ीकरण तथा स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सत्संडा पहाड़ी का विकास होने से स्थानीय रोजगार सृजन में वृद्धि होगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. इस दौरान डीएम श्री मिश्र ने कहा कि सत्संडा पहाड़ी के आसपास पर्यटन-अनुकूल वातावरण, साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जायेगा.

———————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel