19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाज अदा करने गया किशोर की पीट-पीटकर हत्या

स्थानीय थाना के बरहरा गांव में आपसी विवाद को लेकर किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी

हलसी.

स्थानीय थाना के बरहरा गांव में आपसी विवाद को लेकर किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बरहरा गांव निवासी मोहम्मद रिजवान के 14 वर्षीय पुत्र फैजान के रूप में है. जानकारी के अनुसार फैजान शुक्रवार को नमाज अदा करने लिए गांव के ही मस्जिद गया हुआ था, इसी दौरान दोस्तों के साथ हंसी-ठिठोली के दौरान किसी बात को लेकर मामला तूल पकड़ लिया और फैजान को मारपीट कर अधमरा छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर फैजान के परिजन घायलावास्था में किशोर को इलाज के लिए क्लीनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जगह रेफर कर दिया, लेकिन घायल के परिजन उसे घर लेते चले गये, जिससे फैजान की और ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी. मृतक की मां संजु खातुन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर फैजान मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाये मोहल्ले के कुछ युवक फैजान के साथ मारपीट करने लगे. फैजान ने शोर मचा तो हमलोग वहां पहुंचे तो देखे कि फैजान जमीन पर गिरा हुआ है. तभी फैजान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं परिजनों द्वारा किशोर को घर ले आया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी थी. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया गया तो मृतक युवक का शव घर से ही बरामदगी हुई. शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. वहीं मृतक की मां द्वारा छह लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया. मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel