-पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरजीचक गांव में बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे हरुहर नदी से एक 14 वर्षीय किशोरी का शव नदी के गहरे पानी से निकल गया. मृतकों की पहचान सर्जिकल गांव के रहने वाले मंटू चौधरी की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी बुधवार की शाम चार बजे से ही अपने घर से लापता थी. खोजबीन के बाद नदी से उसका शव बरामद हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में डूब कर किशोरी की मौत हुई. थानाध्यक्ष ने बताया की गुरुवार की अपराह्न एक बजे तक मामले को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था. ————————————————- करंट लगने से 14 वर्षीय किशोरी जख्मी बड़हिया. नगर के वार्ड नंबर नौ में बिजली के करंट लगने से एक 14 वर्षीय किशोरी जख्मी हो गयी. घायल किशोरी वार्ड नंबर नौ निवासी अशोक राम की 14 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर में पंखा का पलक लगा रही थी. तभी घर में कटे तार में स्पर्श कर गयी, जिससे उसे करंट लग गया. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

