तृतीय चरण में चाट तैयार कर भू-स्वामियों को होगा पेमेंट
दो माह बाद सभी प्रक्रिया शुरू कर सड़क ग्रीन फील्ड फॉर लेन का होगा कार्य शुरू
लखीसराय. दो माह बाद मोकामा से मुंगेर तक की ग्रीन फील्ड फॉर लेन निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है. इसके लिए प्रथम चरण में जिले के पांच बड़हिया, लखीसराय, चानन, पिपरिया एवं सूर्यगढ़ा के कुल 48 मौजा का अधिसूचना जारी कर दिया गया है. अब अधिघोषणा के लिए सभी पांचों अंचल द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है. ग्रीन फील्ड निर्माण के लिए लखीसराय, पटना और मुंगेर के संबंधित अंचल एक साथ काम कर रहे है. सभी अंचलों में अधिघोषणा के लिए कार्य किया जा रहा है, हालांकि ग्रीन फील्ड फोर लेन का निर्माण में मुंगेर के धरहरा, जमालपुर एवं मुंगेर तथा पटना के मोकामा अंचल के मौजा को शामिल किया गया, लेकिन लखीसराय के पांच अंचल के मौजा को लिया गया. फोर लेन के सबसे लंबी सड़क लखीसराय में कुल 54 किलोमीटर लंबा बनाना है. फोर लेन निर्माण हो जाने के बाद एनएच 80 का परिचालन भार कम होगा शेखपुरा, सिकंदरा, हलसी, रामगढ़ चौक, लखीसराय, चानन एवं सूर्यगढ़ा के लोगों को भागलपुर एवं मुंगेर जाने के लिए लोगों के लिए सहूलियत होगी. वहीं एनएच 80 पर लगातार हो रही दुर्घटना में भी कमी आ जायेगा. इस माह तक अधिघोषणा का कार्य समाप्त कर लिया जायेगा. वहीं अगले माह चाट तैयार कर भू-स्वामियों को पेमेंट भी जारी कर दिया जायेगा, फोर लेन बड़हिया टाल से निकलकर पतनेर, ओफापुर होते झुलौना से निकलकर चानन, सूर्यगढ़ा होते धरहरा-जमालपुर होकर भागलपुर रोड में मिलाया जायेगा.
बोले अधिकारी
प्रभारी भू-अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि फोर लेन के निर्माण कार्य दो माह के बाद शुरू कराया जा सकता है. अब अधिघोषणा किया जाना है, जिसके बाद चाट तैयार कर भू-स्वामियों को पेमेंट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

