22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी से किऊल आरएमएस कार्यालय में लगी थी आग

बेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी से किऊल आरएमएस कार्यालय में लगी थी आग

बहुमूल्य दस्तावेज और उपकरण जलकर हुआ था राख, दो गिरफ्तार लखीसराय. गत 19 नवंबर को किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर स्थित आरएमएस ऑफिस में लगी आग की जांच पूरी की गई. जांच में यह सामने आया कि आग बेल्डिंग कार्य के दौरान लगी. उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा शिकायत पत्र के आधार पर पोस्ट किऊल में कांड संख्या 2101/2025 दर्ज कर रेल अधिनियम की धारा 164, 153 और 145 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरपीएफ निरीक्षक और प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच में खगौर निवासी सदन कुमार का नाम सामने आया. 29 नवंबर को सदन कुमार पटेल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किऊल पहुंचे और अपराध स्वीकारोक्ति में बताया कि दिनांक 19 नवंबर को आरएमएस कार्यालय में ट्रॉली की बेल्डिंग कार्य के दौरान शिवधारी विश्वकर्मा के पुत्र चेतू विश्वकर्मा के साथ दोपहर 12 बजे से काम किया जा रहा था. 14:25 बजे अचानक तेज चिंगारी निकलकर रखे बंडल में ज्वलनशील पदार्थ पर लगी और आग पूरी तरह फैल गयी. आग के कारण आरएमएस कार्यालय पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही पोस्ट पर रखे कई सीसीटीवी उपकरण, मुकदमाती सामान और अन्य बहुमूल्य दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए. मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त झाझा और निरीक्षक प्रभारी किऊल पहुंचे और त्वरित कार्रवाई कर अन्य मूल्यवान सामान को सुरक्षित स्थान पर हटाया. प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को तुरंत स्टेशन पैनल से संपर्क कर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया, जिससे बड़ी क्षति टली.आग लगने वाली बेल्डिंग मशीन को चेतू विश्वकर्मा की निशानदेही पर जब्त किया गया. दोनों अभियुक्त सदन कुमार पटेल और चेतू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय लखीसराय भेजा गया. रेल न्यायालय ने उन्हें मंडल कारा लखीसराय भेज दिया. मामले की जांच अभी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel