जनसंवाद : मलिया, संग्रामपुर व गोपालपुर का विधायक ने किया दौरा, सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सौंपा ज्ञापन
चानन. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामानंद मंडल ने गुरुवार को चानन प्रखंड का एक दिवसीय सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओं व आम जनता से सीधा संवाद किया. उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक ने मलिया, संग्रामपुर, गोपालपुर और कुंदर सहित कई गांवों का भ्रमण किया.भव्य स्वागत से गदगद हुए विधायक दौरे की शुरुआत में विधायक मंडल मलिया पंचायत के मुखिया डब्लू पासवान के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां उनका अंग वस्त्र व फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद संग्रामपुर में भी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया. जनता के उत्साह को देख विधायक ने कहा कि चानन की जनता ने जो सम्मान उन्हें दिया है, उसे वे कभी भुला नहीं सकते. उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां तक संभव होगा, चानन में विकास की गति को और तेज किया जायेगा. जनसंवाद के दौरान विधायक ने राज्य सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है. आज प्रदेश का प्रत्येक गांव मुख्य सड़क से जुड़ चुका है और बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया है.
नियमितीकरण की मांग को लेकर मिला सांख्यिकी स्वयंसेवकों का शिष्टमंडल
गोपालपुर में दौरे के दौरान मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर विधायक को मांग पत्र सौंपा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने नियमितीकरण की गुहार लगाई. अध्यक्ष ने बताया कि त्रिस्तरीय कमेटी के सकारात्मक प्रस्ताव के बावजूद अब तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, जिससे स्वयंसेवक दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. विधायक ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए स्वयंसेवकों को सकारात्मक आश्वासन दिया. इस अवसर पर सुशील कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

