लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने रामनवमी महोत्सव के पूर्व संध्या पांच अप्रैल शनिवार को शहर के पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक से नया बाजार जमुई मोड़ तक भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है. भव्य शोभायात्रा की तैयारी के लिए गुरुवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर में विहिप के मुंगेर विभाग सहसंयोजक सोनू पटेल एवं आरएसएस के जिला मार्ग प्रमुख रितुराज सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न हिंदू संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक की गयी. जिसमें लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से गत दो-तीन वर्ष से अलग-अलग निकलने वाले शोभायात्रा को संयुक्त रूप से एक साथ निकालने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श के बाद सहमति बनाया गया. दोनों पक्ष ने बारी-बारी से एक वर्ष विद्यापीठ चौक एवं एक वर्ष जमुई मोड़ से शोभा यात्रा निकालने को लेकर सहमत हुए. इस बार सर्वसम्मति से विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मुरारी ने बताया कि रामनवमी के दिन सभी घरों में पूजा के कारण लोगों की व्यस्तता रहती है. इसीलिए एक दिन पूर्व शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. दोपहर तीन बजे विद्यापीठ चौक से शोभा यात्रा का समय निर्धारित किया गया है. शोभा यात्रा की भव्यता के लिए हाथी, घोड़ा विभिन्न धार्मिक झांकी के परंपरागत ढोल बाजा व डीजे को यात्रा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. शोभा यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति के लिए शहर सहित जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग व बैनर के माध्यम से लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. शोभा यात्रा के सफल संचालन के लिए संचालन कमेटी का भी गठन किया गया है. उन्होंने बताया की शोभायात्रा में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में शामिल सभी लोगों को अपने स्तर से शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए संपर्क एवं प्रचार प्रसार का आह्वान किया गया. मौके पर बंटी कुमार, गुड्डू यादव, मनीष यदुवंशी, रंजीत कुमार, धनंजय विभोर, हीरा सिंह, किशन कुमार, मुकुल सिंह, सुशांत कुमार, नीरज बवाना, विशाल कुमार, पंकज ओबेरॉय, गौरव कुमार हीरा, राजा मोदी, रवि कुमार, अभिषेक कुमार गुड्डू, प्रशांत कुमार, रवि कुमार, शिवम कुमार, रोशन कुमार, विवेक राज, पीयूष कुमार एवं शिवम गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है