सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने शनिवार की अपराह्न 11:15 पर रात्रि गश्ती के दौरान सुमन चौक के पास से सड़क पर पड़ा एक कट्टा व आठ एमएम का दो कारतूस जब्त किया है. पिपरिया थाना में एसआइ अशोक कुमार के द्वारा मामले को लेकर कांड संख्या 92/25 के तहत अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरअसल पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान शनिवार की अपराह्न 11:15 बजे सुमन चौक पहुंची तो देखा कि दो युवक पुलिस वाहन की लाइट देखकर खेत में भाग रहा था. सड़क पर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो दोनों युवक फरार हो चुके थे. छानबीन में पुलिस ने देखा कि सड़क पर लाल कपड़े में बांध कुछ सामान पड़ा है. खोलने पर उसमें एक कट्टा व 8 एमएम का दो कारतूस बरामद हुआ, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

