-सूर्यगढ़ा थाना के समीप रविवार पूर्वाह्न करीब छह बजे की घटना
-एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना के समीप व
सैदपुरा गांव के समीप मुआवजे व कार्रवाई को ले किया जाम
-ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला. यहां पूर्वाह्न छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक 58 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात हाइवा कुचलता हुआ भागने में सफल रहा. जिससे घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा गांव के रहने वाले स्व. हरी साह के पुत्र अनूप साह के रूप में हुई. मृतक का शव एनएच 80 पर बुरी तरह क्षत-विक्षत पड़ा था. शव के टुकड़े 40 गज की दूरी तक एनएच 80 पर फैला हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे एक दूध लोड पिकअप भी खड़ी थी. हाईवे की टक्कर से पिकअप भी सड़क के नीचे लुढ़क गयी.मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था मृतक –
मृतक के पुत्र सदानंद कुमार ने बताया कि वह सूर्यगढ़ा बाजार थाना चौक पर अपनी साइकिल की दुकान है. परिवार के साथ यहां किराये के मकान में रहता है. उसके पिता अनूप साह भी उसके साथ रहते थे. रविवार की सुबह घर से बिना कुछ बताये मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गये. लखीसराय की ओर सूर्यगढ़ा की ओर आ रही एक अनियंत्रित हाइवा पिकअप में टक्कर मारने के बाद मृतक को कुचलते फरार हो गया. पिकअप सड़क के नीचे एक दुकान में लुढ़क गया. हालांकि दुकान का शटर बंद था, अन्यथा एक और बड़ा हादसा हो सकता था.हादसों के बाद तकरीबन 20 मिनट तक मृतक का शव सड़क पर लावारिस स्थिति में पड़ा था. कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे.
दो जगहों किया एनएच 80 जाम –
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने पहले सूर्यगढ़ा थाना के समीप घटनास्थल के पास एनएच 80 को रविवार पूर्वाह्न साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक लगभग एक घंटा जाम रखा. सूचना के उपरांत काफी देर बाद बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप एवं अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. यहां अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढा रंजीत कुमार पहले से मौजूद थे. पदाधिकारी ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. बाद में परिजनों ने रविवार पूर्वाह्न 11:45 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक लगभग एक घंटा मृतक के पैतृक गांव सैदपुरा में शव के साथ एनएच 80 को जाम कर दिया. यहां नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक रामानंद मंडल जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझाने का काम किया. बाद में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि किसी तरह व्यवस्था कर देने के उपरांत जाम हटाया गया.
————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

