-मृतक के शव को पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना के चोटहा गांव में गुरुवार की शाम को आंधी तूफान चलने से करकट उड़कर एक अधेड़ पर गिरने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम अचानक जोरो से आंधी तूफान आया, जिससे कि चोटहा गांव में एक करकट उड़कर गांव निवासी जमुना यादव के 51 वर्षीय पुत्र दानी यादव के छाती एवं सिर पर जोरदार टक्कर मार दी. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया है. चोरी मामले में एक व्यक्ति को पिपरिया पुलिस ने मोकामा से किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने मोकामा जिले के कन्हायपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले गनौरी यादव के पुत्र मधु कुमार को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया की वर्ष 2023 में पिपरिया थाना में कांड संख्या 76/23 के तहत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. करारी पिपरिया गांव में एक घर में हुई चोरी के मामले में अनुसंधान के क्रम में सीडीआर के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर कन्हाईपुर गांव स्थित घर से आरोपी की गिरफ्तार. मधु कुमार चोरी के मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. जो घटना की बाद से फरार चल रहा था. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है