हादसे में तीन घायल, दो की हालत गंभीर
बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के समीप एनएच-80 पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और जुगाड़ गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना में जुगाड़ गाड़ी चालक बड़हिया वार्ड संख्या 11 निवासी ललन राम के पुत्र कारू राम, बाइक सवार डुमरी निकासी निवासी उपेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार तथा बाइक पर सवार हाथीदाह निवासी पंकज कुमार की पुत्री 15 वर्षीय सुहानी कुमारी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम राजा कुमार अपनी साली सुहानी कुमारी को लेकर डुमरी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गैस गोदाम के समीप सामने से आ रही जुगाड़ गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया. स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुहानी कुमारी और जुगाड़ गाड़ी चालक कारू राम को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि राजा कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में जारी है. सूचना मिलते ही बड़हिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.——————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

