लखीसराय. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना व मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत वितरण ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने, ऋणियों को ऋण की राशि वापस करने को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 24 से 29 नंवबर तक पांच दिवसीय ऋण वसूली कैंप का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि ऋणियों को ससमय ऋण नहीं चुकाने की स्थिति में बकाया राशि पर ब्याज एवं दंड व्याज देय होगा. इसके अतिरिक्त संबंधित बकायेदारों के विरूद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा सकता है. वसूली कैंप में बकाया ऋण का भुगतान नहीं करने पर ऋणी द्वारा दिया गया कोई भी स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं संबंधित बकायेदार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

