यूनियन बैंक का दरवाजा खोलकर बुधवार को सफाई करने गया था कर्मी, लगायी फांसी
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के समीप सटे यूनियन बैंक के एक दैनिक वेतन भोगी बैंक कर्मी ने बैंक परिसर में फंदे से लटक कर आत्महत्या लिया. बताया जा रहा है कि एक अन्य बैंक कर्मी जब बैंक पहुंचे तो उसने बैंक के दैनिक वेतन भोगी कर्मी को यूनियन बैंक परिसर में फंदे से लटका पाया. उसने इस की सूचना सबसे पहले बैंक प्रबंधक को दी. बैंक प्रबंधक ने इस आशय की सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर टाउन थाना की पुलिस पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने पहुंचकर शव की जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया निवासी मुकेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह उर्फ निक्कू यूनियन बैंक में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत थे. वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी साफ-सफाई के लिए बैंक पहुंचा, लेकिन जब बैंक के अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो निक्कू को फंदे से लटकते हुए देखा. इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी गयी. इसके बाद टाउन थाना की पुलिस पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है. चर्चा है कि निक्कू फांसी लगाने से पूर्व एक नोट भी लिखा था. हालांकि एसपी अजय कुमार ने भी सुसाइड नोट मिलने की बात कही है. सुसाइड नोट की जांच करने की भी बात कही है. इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट को प्राथमिकी दर्ज करने का आधार नहीं माना जायेगा. आवेदन देने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

