लखीसराय. आगामी 30 अगस्त को शहर के केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में चंद्रवंशी समाज का सम्मेलन किया जायेगा. इसे लेकर कवैया रोड स्थित शिवम मैरेज हॉल में चंद्रवंशी चेतना मंच एवं चंद्रवंशी हिस्सेदारी भागीदारी के संयुक्त तत्वावधान में दिनेश राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता व संयोजक देवेंद्र राम चंद्रवंशी की संयुक्त देखरेख में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से चंद्रवंशी चेतना मंच एवं चंद्रवंशी हिस्सेदारी भागीदारी की एकता मंच की ओर से आगामी 30 अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल लखीसराय में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में जिले के विभिन्न गांवों के चंद्रवंशी समाज के लोग काफी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में चंद्रवंशी हिस्सेदारी एकता मंच की ओर से यह सम्मेलन 17 अगस्त को किया जाना था, लेकिन जिले में आये बाढ़ की आपदा देखते हुए आगामी 30 अगस्त 2025 को संयुक्त रूप से सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर नप के उपसभापति शिव शंकर राम, चंद्रवंशी चेतना मंच के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद डॉ संतोष कुमार, अशोक कुमार राम, संतोष कुमार चंद्रवंशी, राजेश कुमार, कुमार गोविंदा, महेंद्र राम, शंभू चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, रवींद्र चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

