27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लाख की शराब को पुलिस ने कर दिया नष्ट

शराबबंदी . आठ थानों ने जब्त की थी शराब, हुई कार्रवाई पुलिस-प्रशासन ने शराबबंदी के दौरान जब्त की गयी शराब को गुरुवार को नष्ट कर दिया लखीसराय : समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों व थानाध्यक्षों के समक्ष शराबबंदी के दौरान जब्त शराब […]

शराबबंदी . आठ थानों ने जब्त की थी शराब, हुई कार्रवाई

पुलिस-प्रशासन ने शराबबंदी के दौरान जब्त की गयी शराब को गुरुवार को नष्ट कर दिया
लखीसराय : समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों व थानाध्यक्षों के समक्ष शराबबंदी के दौरान जब्त शराब को गुरुवार को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि देशी, विदेशी , देशी मसालेदार एवं महुआ शराब को विनिष्ट किया गया है. सभी प्रकार के लगभग तीन हजार लीटर से ज्यादा शराब विनिष्ट किया गया है.
इसमें सबसे ज्यादा सूर्यगढ़ा थाना से देशी एवं विदेशी मिला कर कुल 1066.38 लीटर शराब विनिष्ट किया गया है. वहीं टाउन थाना के 657.25, बड़हिया थाना के 608 लीटर, चानन के 149 लीटर, हलसी थाना के 144.74 लीटर, पीरी बाजार थाना के 69.95 लीटर, रामगढ़ चौक थाना के 19.50 लीटर, पिपरिया थाना के 68.50 लीटर एवं कजरा थाना के 56.89 लीटर देशी , विदेशी एवं महुआ शराब नष्ट किया गया है. वहीं कवैया ओपी थाना के द्वारा भी 350 लीटर विदेशी एवं 68 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया है. वहीं उत्पाद थाना द्वारा जब्त शराब गुरुवार को विनिष्ट नहीं किया जा सका है. जीआरपी किऊल के द्वारा जब्त शराब की सूची व शराब जिला प्रशासन के समक्ष उपस्थित नहीं किया गया है. माणिकपुर, मेदनीचौकी व वीरुपुर थाना के द्वारा जब्त की गयी शराब विनिष्ट नहीं होने की सूचना है.
1471 बोतल शराब किया गया नष्ट . बड़हिया . स्थानीय थाना क्षेत्र में बरामद अवैध शराब को नष्ट करने के लिए 1471 बोतल में बंद 608 लीटर विदेशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये था को लखीसराय पुलिस मुख्यालय भेजा गया. उक्त आशय की जानकारी बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें