लखीसराय : अलग-अलग घटनाओं में गुरुवार को दो महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज किया जा रहा है. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव में हुई मारपीट की घटना में शर्फुरद्दीन शाह की 30 वर्षीय पत्नी जीनत खातून का हाथ टूट गया है.
जबकि टाउन थाना क्षेत्र के पचेना गांव के बहादुर पासवान की 65 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी छत पर से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गयी. इधर बिहरौरा गांव में गुरुवार की दोपहर मकान निर्माण कार्य में लगे स्व देवचरण रजक के पुत्र रामाशीष रजक पिलर जोड़ने के क्रम में गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वज्रपात से एक व्यक्ति झुलसा
जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नबावगंज गांव में गुरुवार की दोपहर वज्रपात होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. समीपवर्ती बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकहा-कुरहा ग्रामवासी स्व आनंदी पासवान के 50 वर्षीय पुत्र दशरथ पासवान नवाबगंज में चापाकल का बोरिंग कार्य कर रहा था. दोपहर में तेज आंधी के साथ हुई वज्रपात में चापाकल मिस्त्री के कपड़े में आग लग गयी. जिससे एकाएक तेजी से आग पकड़ने पर वह गंभीर रुप से झुलस गया .
जबकि साथ मे मौजूद अन्य लोगों को भी झटका लगने का अहसास हुआ, जख्मी मिस्त्री का पूरा शरीर झुलसा हुआ है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.