लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना के सिसमा चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से पुलिस 95 हजार नकदी बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बाइक सवार रामगढ़ चौक के औरे गांव निवासी शिवम कुमार बुधवार की शाम बाइक से शेखपुरा जा रहा था कि सिसमा चेक पोस्ट के पर उससे 95 हजार नोट बरामद किया. बाइक सवार का कहना है कि शेखपुरा बाइक खरीदने जा रहा था. फिलहाल नकद राशि बरामद कर लिया गया है. नकद राशि वाले व्यक्ति द्वारा 10 दिन के अंदर बरामद राशि के लिए ठोस प्रमाण अगर दिया गया तो राशि को रिलीज कर उन्हें दे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

