कार्रवाई. तस्कर जसीडीह से ट्रेन के रास्ते शराब ले जा रहे थे बाढ़
Advertisement
शराब बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. तस्कर जसीडीह से ट्रेन के रास्ते शराब ले जा रहे थे बाढ़ गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग लखीसराय की टीम ने ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल जीआरपी ने प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी […]
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग लखीसराय की टीम ने ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल जीआरपी ने प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी पंजाब मेल ट्रेन से देसी व विदेशी शराब बरामद किया.
लखीसराय : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग लखीसराय की टीम ने गुरुवार की शाम किऊल-जमुई रेलखंड के बंशीपुर स्टेशन पर 18183 अप टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब बरामद करके साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर पटना व नालंदा जिले का रहने वाला है़ इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से कुछ लोग भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर ले जा रहे हैं. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. इसमें उनके अलावा एसआइ सुरेंद्र पासवान,
आरक्षी अजय पासवान, विजय ठाकुर को रखा गया़ टीम के सदस्य मननपुर रेलवे स्टेशन पर टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस में सवार हो गये और शराब तस्करों की संबंध में जानकारी ली. इसके बाद बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद टीम के अन्य सदस्यों ने सभी पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच पिट्ठू बैग, तीन थैला व दो बोरे में छह पेटी से 300 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में नालंदा जिले के स्टेशन रोड हिलसा निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, बेनीबांध हिलसा निवासी संजय प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार, पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र निवासी भुना सिंह का पुत्र विक्की कुमार, बाढ़ निवासी अनिल यादव का पुत्र रामाचारी एवं गोसायं टोला निवासी रत्तू मांझी का पुत्र सुरेश मांझी शामिल है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग शराब तस्करी को लेकर किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement