सड़क हादसा . जमुई व सूर्यगढ़ा के दो अलग-अलग हादसे में तीन जख्मी
Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत
सड़क हादसा . जमुई व सूर्यगढ़ा के दो अलग-अलग हादसे में तीन जख्मी मंगलवार की रात 9:30 बजे एक मैजिक वाहन को बचाने के क्रम में एक ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा. वहीं दूसरी ओर जमुई के सोनपै में एक ट्रैक्टर पलट गया. सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर जकड़पुरा पंचायत के मानुचक […]
मंगलवार की रात 9:30 बजे एक मैजिक वाहन को बचाने के क्रम में एक ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा. वहीं दूसरी ओर जमुई के सोनपै में एक ट्रैक्टर पलट गया.
सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर जकड़पुरा पंचायत के मानुचक बिंद टोली की समीप एक चावल का बोरा लदा ट्रैक्टर पलट जाने जहां ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी वहीं उस सवार गल्ला व्यवसायी सह ट्रैक्टर मालिक बुरी तरह घायल हो गया़ उसे इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है़ मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई. ट्रैक्टर पर चावल लादकर समीपवर्ती बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत पिपरपांती निवासी चालक कृष्णनंदन साह अपने साथ गल्ला व्यापारी शाम्हो प्रखंड के ही टोटहा गांव निवासी गरीब साव के साथ लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था़ ट्रैक्टर पर 120 बैग चावल व कुछ खेसारी की बोरी लदी हुई थी़ जिसे पटेलपुर स्थित गोदाम पहुंचाना था़
ट्रैक्टर के आगे का दोनों पहिया टूट कर अलग : मानुचक बिंदटोली के समीप ट्रैक्टर का इंजन के आगे का दोनों पहिया टूटकर अलग हो गया़ असंतुलित ट्रैक्टर सड़क पर खड़े एक मैजिक वाहन से टकराने की स्थिति में थी. तभी चालक ने टक्कर से बचने के लिए ट्रैक्टर को गड्ढे की ओर मोड़ दिया. जिस वजह से इंजन के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया़ वहीं ट्रैक्टर पर रखे बोरे के नीचे दबने से ट्रैक्टर पर सवार गल्ला व्यवसायी भी घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित जगदंबा सेवा सदन में लाया गया. जहां दोनों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ उपेंद्र सिंह द्वारा बेगूसराय रेफर कर दिया गया़ चिकित्सक व ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही चालक की मौत हो गयी़ हालांकि ट्रैक्टर चालक के मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है़ सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि चालक की मौत की उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है़ पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement